Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में पुलिस ने नशे के खिलाफ बडी सफलता हासिल की है. जिले में पहली बार नारकोटिक्स एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा के साथ 11 तस्करों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो नाबालिगो को भी निरुद्ध किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और दोनों नाबालिगों को बाल न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया है.  

सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक SI शशि भूषण पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक येदुवेल्ली अक्षय कुमार के निर्देश पर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव से पहले शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि कोण्डागांव कोतवाली क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री हो रही है. इसके बाद प्राप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियो में शिबू चक्रवर्ती, सुरेश बंजारा, पवन कुमार नामदेव, लखेश्वर नेताम, कृष्णा धारगाय, कृष्णा साहू उर्फ खाडू, अमितदास उर्फ मिस्टी, रोहित कोर्राम, रौनक सोनानी, तोमेश देवांगन, और सन्नी चक्रवर्ती शामिल हैं.

error: Content is protected !!