Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

थाना जैतहरी जिला अनूपपुर पुलिस द्वारा आफत बालिका की तलाश कर उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया

अनूपपुर

दिनांक 6 5.2025 को  फरियादी की सूचना पर  नाबालिक लड़की कुमारी बदला हुआ नाम आरती कोल दिनांक 5/5/2025 को घर से 1:00 बजे दिन बिना बताए कहीं चली गई है रिपोर्ट पर थाना जैतहरी में अपराध क्रमांक 187 / 25 धारा 137 (2 ) बी एन एस एस कायम कर विवेचना में लिया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मंसूरी तथा अनुविभागी अधिकारी अनूपपुर महोदय के मार्गदर्शन में थाना जैतहरी पुलिस ने नाबालिक बालकों के दस्तयावी के संबंध में थाना जैतहरी पुलिस द्वारा आज दिनांक 9/5/2025 को अपहर्ता की दस्तयावी कर उसके परिजनों को सुपूर्द किया गया

अपाहिरता को दस्तयाबी करने में उप निरीक्षक विपुल शुक्ला सहायक उप निरीक्षक रवि शंकर गुप्ता महिला प्रधान आरक्षक लेखन बत्ती प्रधान आरक्षक 94 विजय पांडे की सराहनीय भूमिका रही ।

error: Content is protected !!