Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

पुलिस शहीद स्मृति दिवस : सांसद लता वानखेड़े ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सागर

पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्तूबर को सागर के मकरोनिया में स्थित 10वीं बटालियन में पुलिस स्मृति दिवस श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद राजपूत, सागर सांसद लता वानखेड़े, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, सागर रेंज के आईजी, सागर एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी तथा शहीदों के परिजन उपस्थित थे।

कार्यक्रम में उपस्थित आगंतुकों ने अमर जवान शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने शहीदों को परेड कर सलामी दी। इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों का साल श्रीफल से सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि यह दिन आज इन शहीदों की शहादत को नमन करने का दिन है। भारत वर्ष में आम जन को सुरक्षित करने के लिए देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए जवान शहादत देते है उनकी शहादत को सारे देश का नमन है।

error: Content is protected !!