Friday, January 23, 2026
news update
D-Bilaspur-DivisionDistrict bilaspur

जुए खेलते पुलिस ने 6 लोगों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

बिलासपुर

न्यायधानी के एक प्रतिष्ठित होटल में बीती रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस की टीम ने वहां चल रही जुए की महफिल पर छापा मार दिया। होटल टाइम स्क्वेयर के एक बंद कमरे में जुए की गुप्त महफिल जमाए बैठे छह रसूखदारों को तारबाहर पुलिस और एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) की संयुक्त टीम ने रंगे हाथों धर दबोचा।

पुलिस ने मौके से 5,16,000 रुपये नकद और ताश पत्ती बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 5 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस के मुताबिक, रविवार 22 जून 2025 को तारबाहर पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि होटल टाइम स्क्वेयर के एक कमरे में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया, जिसपर उन्होंने तत्काल रेड की कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्णचंद सिदार और एसीसीयू प्रभारी अजरूद्दीन के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने तत्काल होटल में दबिश दी और मौके पर मौजूद सभी आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपी

सतीश गुप्ता, उम्र 52 वर्ष – निवासी बंगाली पार्क, सरकंडा

श्रवण श्रीवास्तव, उम्र 42 वर्ष – निवासी कमल टॉकीज के पास, गोलबाजार

सुरेश कुमार, उम्र 71 वर्ष – निवासी 27 खोली, सिविल लाइन

नरेश गुप्ता, उम्र 52 वर्ष – निवासी विनोबा नगर

अमित सिंह, उम्र 45 वर्ष – निवासी बिल्हा

शांतनु खंडेलवाल, उम्र 47 वर्ष – निवासी गोडपारा

पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी किसी न किसी व्यवसाय से जुड़े हैं और शहर में रसूखदार माने जाते हैं।

गौरतलब है कि इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक रामनरेश यादव, प्रधान आरक्षक राहुल सिंह, देवमुन पुहुप एवं अन्य स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि शहर में ऐसे अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Content is protected !!