Madhya Pradesh

आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

टीकमगढ़

टीकमगढ़ पुलिस ने बुधवार को आबकारी विभाग की टीम पर हमला करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई सरकारी रिवॉल्वर, पांच जिंदा कारतूस और अन्य सरकारी दस्तावेज बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक ने कंट्रोल रूम में मामले का खुलासा करतें हुए बताया की घटना 10 जनवरी की है। आबकारी उप निरीक्षक विजय सिंह चंदेल की टीम अवैध शराब की सूचना पर ग्राम वीरऊ में संतोष यादव के घर छापेमारी करने गई थी। जब टीम छापेमारी करने गई थी। जब टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी संतोष यादव, उनकी पत्नी वीरवती, पिता खुशीराम, रिंकू यादव और दो अन्य लोगों ने टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल टीम के साथ मारपीट की, बल्कि सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवॉल्वर, कारतूस और शासकीय दस्तावेज भी छीन ली थी।

पुलिस ने एएसपी सीताराम और जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम के नेतृत्व में 7 टीमें गठित की। गिरफ्तार आरोपियों
पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई सरकारी रिवाल्वर, 5 कारतूस, बैग और दस्तावेजों के अलावा सब इंस्पेक्टर के स्टार, फ्लैग, एक 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस और तीन लाठियां भी बरामद की हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
वाईट एस पी मनोहर सिंह मड़लोई

error: Content is protected !!