Breaking News

PM नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल से मिलने वाली छूट से पहले दुकानदारों और व्यापारियों को दी बधाई, बोले- सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे…

न्यूज डेस्क. नई दिल्ली।

कोरोना के कारण में देश में तीन मई तक लॉकडाउन है। इस बीच कल यानी 20 अप्रैल से कुछ इलाकों में मिलने वाली छूट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर देश के दुकानदारी और व्यापारियों को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि आपको यह सुनिश्चित करना है कि आगे भी सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इस संकट की घड़ी में देशवासी लॉकडाउन का पालन कर पा रहे हैं, इसमें समाज के अनेक वर्गों की सकारात्मक भूमिका है। हम कल्पना करें कि हमारे ये छोटे-छोटे व्यापारी और दुकानदार खुद के जीवन का रिस्क न लेते और रोजमर्रा की जरूरत का सामान न पहुंचाते तो क्या होता?’

पीएम ने आगे कहा, ‘छोटे-छोटे दुकानदारों ने पूरी सामाजिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समाज और देश इनके इस योगदान को हमेशा याद रखेगा। मैं जानता हूं कि खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और दूसरों से इसका पालन करवाना चुनौतीपूर्ण है।’

उन्होंने कहा कि भविष्य में भी दुकानें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चलें, हमें यह सुनिश्चित करना है। संकट की घड़ी में इस योगदान के लिए सभी दुकानदार और व्यापारी बधाई के पात्र हैं।

भारत में कोरोना के मामले 16 हजार के पार
भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या रविवार (19 अप्रैल) को बढ़कर 16,116 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने रविवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 519 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 13,295 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं, जबकि अब तक कुल 2302 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1324 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 31 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 287 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *