Friday, January 23, 2026
news update
National News

प्रधानमंत्री मोदी 28 जनवरी को उत्कर्ष ओडिशा कॉन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को ओडिशा का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन करेंगे। इस काॅन्क्लेव को भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित किया जाएगा।

बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले भी कई बार ओडिशा आ चुके हैं। इस बार वह राज्य के विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए इस महत्वपूर्ण कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे। ओडिशा सरकार द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय कार्यक्रम राज्य की क्षमताओं को पांच प्रमुख क्षेत्रों – आईटी, नवीकरणीय ऊर्जा, टेक्सटाइल, केमिकल्स और फूड प्रोसेसिंग में प्रदर्शित करेगा। इस आयोजन में करीब 4,000 से 5,000 निवेशकों के भाग लेने की उम्मीद है।

मुख्य आयोजन से पहले, 27 जनवरी को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) पांच सत्र आयोजित करेगा जिसमें करीब 200 उद्योग जगत के सदस्य हिस्सा लेंगे। इस कॉन्क्लेव में 40 वर्ष से कम उम्र के 60 युवा उद्यमियों की उपलब्धियों के बारे में बताया जाएगा जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) क्षेत्र से जुड़े हैं। वहीं 29 जनवरी को मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी प्रत्येक जिले के दो युवा उद्यमियों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करेंगे।

इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, जापान, जर्मनी, पोलैंड और क्यूबा सहित 12 देशों के प्रतिनिधि ‘कंट्रीज ऑफ फोकस’ पहल के तहत इस आयोजन में भाग लेंगे।

 

error: Content is protected !!