Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

PM मोदी ने राज्य के 25 लाख 62 हजार से ज्यादा किसानों को 599 करोड़ रुपये की किसान सम्मान दी राशि : सीएम साय

रायपुर

राजधानी स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय कॉलेज में आज किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए. इस अवसर पर सीएम साय ने बताया कि राज्य के 25 लाख 62 हजार से ज्यादा किसानों को 599 करोड़ रुपये की किसान सम्मान राशि दी गई है. प्रधानमंत्री बिहार के भागलपुर में हैं, वहीं उन्होंने बटन दबा के किसानों के खातों में इस राशि को भेजा है.

सीएम साय ने कहा कि यह योजना 2019 से शुरू हुई थी और इस साल करीब 2 लाख 75 हजार किसान इस योजना से जुड़े हैं, जबकि 2 लाख 34 हजार किसानों को भी शामिल किया गया है. 32500 पिछड़े जन जाती जो राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते हैं, उन्हें भी योजना का लाभ मिलेगा.

सीएम साय ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश धान का कटोरा है, और राज्य की 80 प्रतिशत जनसंख्या कृषि से जुड़ी हुई है. उन्होंने धान खरीदी के अंतर की राशि एकमुस्त किसानों को देने की बात भी की. इसके अलावा, प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.

error: Content is protected !!