Saturday, January 24, 2026
news update
Breaking NewsRaipur

प्लेसमेंट कैम्प 16 को, 416 पदों पर होगी भर्ती

बालोद
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, शासकीय आईटीआई के समीप बालोद में रोजगार मेला का आयोजन 16 जनवरी को प्रात: 10 बजे से किया जा रहा हैं। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में विभिन्न नियोजकों द्वारा सेक्युरिटी गार्ड के 200 पद, कस्टमर सपोर्ट एजेक्युटिव के 50 पद, असेम्बली आपरेटर के 10 पद, ब्युटी थैरेपिस्ट के 11 पद कुल 416 पदों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि जिले के कौशल प्रशिक्षण प्राप्त युवा उपरोक्त दिनांक व स्थान को समय 10  बजे से पंजीयन करा सकते हैं। जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज शासकीय आईटीआई बालोद के समीप उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  उन्होंने बताया कि इच्छुक युवा अपने मूल दस्तावेज की प्रति व 01 प्रति फोटो कॉपी यथा- शैक्षणिक, मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 02 पासपोर्ट साइज फोटो व अन्य के साथ उपस्थित होंगे।

error: Content is protected !!