National News

मंडी में पुल से नीचे गिरी पिकअप वैन, 5 की मौत, सीएम ने जताया दुख

 मंडी

रविवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक पिकअप वैन संतुलन बिगड़ने के बाद पुल की रेलिंग से टकराकर नीचे गिर गई। इस हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई। पिकअप वैन में मौजूद एक शख्स बच गया जिसका घायल अवस्था में इलाज चल रहा है। यह दुर्घटना तब हुई जब वाहन पंजाब के लुधियाना से मंडी में IIT कमांद जा रहा था। शुरुआती जांच के मुताबिक,ड्राइवर ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह पुल की रेलिंग से जा टकराया।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सुखविंदर,उमेश और सागर के रूप में हुई है। ये तीनों पंजाब के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले थे,जबकि दो अन्य की पहचान अभी बाकी है। मंडी की SP साक्षी वर्मा ने बताया कि वाहन चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख जताया है।

हिमाचल सीएम ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि IIT मंडी के समीप कमांद में एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों के निधन एवं एक अन्य के घायल होने का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही,घायल व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

error: Content is protected !!