Movies

जेम्स गन की नई फिल्म के सेट से तस्वीरें लीक हुई, हथकड़ी में नजर आया सुपरमैन

न्यूयॉर्क

जेम्स गन की नई सुपरमैन फिल्म आ रही है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हो गई हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। लीक तस्वीरों में एक्टर डेविड कोरेनस्वेट सुपरमैन के रोल में नजर आ रहे हैं और उन्हें मिलिट्री ने गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि डेविड कोरेनस्वेट ने 'सुपरमैन' फ्रैंचाइज में एक्टर हेनरी केविल को रिप्लेस किया है। हेनरी पिछली बार साल 2023 में आई फिल्म 'द फ्लैश' में आखिरी बार सुपरमैन बने नजर आए थे।

डेविड कोरेनस्वेट के हाथ पीछे बंधे हुए हैं और मिलिट्री वाले उन्हें पकड़कर मेट्रोपोलिस सिटी हॉल की बिल्डिंग में ले जा रहे हैं। लीक हुई तस्वीरों में फैंस ने सुपरमैन यानी डेविड कोरेनस्वेट के पीछे एक मिस्ट्री मैन को भी नोटिस किया, जिसने ब्लैक कलर का कॉस्ट्यूम पहना है। उस पर लेटर U लिखा है। उस मिस्ट्री मैन का चेहरा भी ब्लैक कलर के मास्क से ढका हुआ है।

कौन है सुपरमैन के साथ नकाबपोश व्यक्ति?
सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर लेटर U वाला मिस्ट्री मैन कौन है? अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह अल्ट्रामैन हो सकता है या फिर अर्थ-3 से क्लार्क केंट का दुष्ट हमशक्ल। ऐसी अटकलें भी हैं कि यह जो मिस्ट्री मैन यानी नकाबपोश व्यक्ति है, वह यूलिसिस उर्फ नील क्विन हो सकता है, जो सुपरमैन के खिलाफ सेना के साथ काम कर रहा है। हालांकि, 'सुपरमैन: लेगेसी की कहानी या खलनायक पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

नई 'सुपरमैन' फिल्म की कास्ट
X पर एक यूजर ने इस लीक हुई तस्वीर की तुलना साल 2016 में आई जैक स्नाइडर की फिल्म 'बैटमैन वी सुपरमैन: डॉन ऑफ जस्टिस' के एक काल्पनिक सीन से की। उसमें सुपरमैन बने हेनरी कैविल को मिलिट्री पकड़कर ले जा रही है। उसे भी हथकड़ी लगी थी। इस नई सुपरमैन फिल्म में डेविड कोरेनस्वेट के अलावा राचेल ब्रोसनाहन और निकोलस हुल्ट भी नजर आएंगे। मिकाएला हूवर और क्रिस्टोफर मैकडोनाल्ड फिल्म में कैट ग्रांट और रॉन ट्रूप का किरदार निभाएंगे।