RaipurState News

राजनांदगांव में पेट्रोल पंप के मैनेजर ने ही रची झूठी कहानी, 14 लाख रुपए की लूट के सभी आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव.

राजनांदगांव जिले के चिचोला चौकी क्षेत्र के तहत 27 मई को तेंदूनाला के पास पेट्रोल पंप के मैनेजर से 14 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। पेट्रोल पंप का मैनेजर ही इस पूरी लूट की घटना का मास्टरमाइंड निकला जिसने अपने अन्य दो साथियों के साथ पूरी घटना को अंजाम दिया और पैसों के लालच में झूठी कहानी रची। इसने पूरे मामले में प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है और पेट्रोल पंप के मैनेजर समेत आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी पेट्रोल पंप मैनेजर राजाराम बिश्नोई ने अपने अन्य दो साथी सुमित सिंह और शेख मोइनुद्दीन के साथ पेट्रोल पंप के कलेक्शन के रुपए को लूटने की योजना बनाई और आरोपी पेट्रोल पंप मैनेजर ने पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई। जिसमें उसके द्वारा कहा गया कि अज्ञात कार सवारों द्वारा उसे लूट लिया गया उसके पास रखे 14 लाख रुपए की लूट अज्ञात कार सवारों द्वारा की गई जिसकी रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही थी। जहां पुलिस ने पूरे मामले में खुलासा करते हुए आरोपी पेट्रोल पंप के मैनेजर को ही गिरफ्तार किया और उसके साथ दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तारी की गई। आरोपियों द्वारा पैसों के लालच में झूठी लूट की रिपोर्ट दिखाई गई और घटनाक्रम को अंजाम दिया गया। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया। आरोपी पेट्रोल पंप का मैनेजर राजाराम बिश्नोई ने अपने अन्य साथियों के साथ इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

मारुति पेट्रोल पंप घोरतलाव के मैनेजर राजा राम विश्नोई ने पूरे घटना क्रम का मास्टरमाइंड निकला उसने अपने अन्य साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। मारुति पेट्रोल पंप में मैनेजर का काम करता था राजाराम ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर प्लान बनाया। लालच ने उसे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। आरोपियों ने मिलकर प्लान बनाया और झूठी लूट की घटना बनाई और खुद ही पैसे लेकर फरार हो गए वहीं पुलिस ने पूरे मामले में कड़ाई से पूछताछ की जिसमें पूरे लूट का मास्टरमाइंड पेट्रोल पंप का मैनेजर ही निकला।

error: Content is protected !!