National News

महीने के पहले दिन ही बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम…

Getting your Trinity Audio player ready...

Impact desk.

बीते काफी समय से सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) की ओर से पेट्रोल-डीजल (Petrol Price) की कीमत में बढ़ोतरी न कर लोगों को राहत दी गई थी लेकिन अब एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों कि परेशानियां बढ़ा दी है। पेट्रोल-डीजल दोनों ही तेल उत्पादों की कीमत अक्टूबर महीने के पहले दिन ही बढ़ा दिए गए हैं। तेल कंपनियों की ओर से डीजल के दाम में जहां 29 से 32 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है तो वहीं पेट्रोल के दाम 22 से 30 पैसे बढ़े हैं। पेट्रोल-डीजल दोनों ही तेल उत्पादों की कीमत में बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 101.89 रुपये जबकि डीजल का दाम 90.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर दिल्ली 101.89 90.17 मुंबई 107.95 97.84 चेन्नै 99.58 94.74 कोलकाता 102.47 93.27 भोपाल 110.37 99.09 रांची 96.76 95.20 बेंगलुरु 105.44 95.70 पटना 104.64 96.40 चंडीगढ़ 98.08 89.90 लखनऊ 98.99 90.59 नोएडा 99.21 90.78 हर दिन होता है तेल की कीमत में बदलाव विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमत में प्रतिदिन बदलाव होता है।

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा कर इनकी कीमत तय करती है। हर दिन सुबह इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी तेल कंपनियां अलग-अलग शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं। जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती है जिसे आप घर बैठे-बैठे भी SMS के जरीए जान सकते हैं(How to check diesel petrol price daily)।

इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर diesel-petrol की कीमत जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *