Friday, January 23, 2026
news update
Big news

हनुमान जयंती पर जुलूस निकालने के लिए 16 शर्तों के साथ मिली इजाजत… 600 पुलिसकर्मी होंगे तैनात, ड्रोन से मॉनिटरिंग होगी…

इंपैक्ट डेस्क.

राजधानी भोपाल में हनुमान जयंती के जुलूस निकालने को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। वहीं आज कुछ शर्तें लागू की गई है। जिसके मुताबिक कोई भी समिति प्रशासन की अनुमति के बिना जुलूस नहीं निकाल सकेगी।

वहीं जुलूस निकालने वाले आयोजकों को पुलिस की 16 शर्तों को पालन करना होगा। बता दें कि पुराने शहर के इतवारा-बुधवारा बेहद संवेदनशील इलाके हैं। यहां कुछ नियमों के तहत जुलूस निकालने की अनुमति प्रशासन ने दी है। जैसा कि किसी दूसरे धर्म-संप्रदाय के लोगों को ठेस पहुंचाने वाले आपत्तिजनक नारे, बैनर-पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे। अव्यवस्था होने पर आयोजक को जिम्मेदार माना जाएगा। इसके लिए उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज
इधर पुलिस ने सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 15 लोगों को बांड ओवर किया गया है। पुलिस इन सभी त्यौहार के लिए हर समाज के प्रमुख लोगों के साथ मीटिंग कर रही है।

error: Content is protected !!