Madhya Pradesh

कोरावल क्षेत्र की जनता पानी के संकट से परेशान, प्रशाशन को और सक्रियता के साथ कार्य करने की जरूरत

कोरावल

बगदरा अभ्यारण कोरावल क्षेत्र में भ्रमण के दौरान युवा नेता लोकसभा सीट सीधी सिंगरौली 2024के प्रत्याशी रहे लक्ष्मण सिंह ने एक दिवसीय कोरावल क्षेत्र के भ्रमण के दौरान खम्हारिया के धर्मदेवा टोला में आदिवासी परिवार के बीच जाकर प्रशासन द्वारा उपलब्ध  पानी के लिए सुविधाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने स्थानीय सचिव सरपंच से कहा कि आप सभी सक्रियता के साथ काम करते हुए इन्हें सुबह शाम दोनों टाइम टैंकर से जल की व्यवस्था बनाए, इसमें कोई कोताही न करे साथ की साथ प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी से बात करते हुए कहा कि आने वाले भविष्य को देखते हुए इन्हें कूप निर्माण स्थाई जल कराया कराया जाए,इस भ्रमण के दौरान, कोरावल विकास मंच के अध्यक्ष डॉ रामा शंकर सिंह, उपाध्यक्ष लाल सुंदर सिंह,सह संरक्षक संतोष सिंह,रामनरेश कोल,सुनील गुप्ता,महेंद्र सिंह,सुनील उपाध्याय सहित ग्रामीण और युवा समाजसेवी,नेता गण उपस्थित होकर समस्याओं को सुनते हुए उनके समस्याओं को प्रशासन को अवगत कराया।