PCC चीफ मोहन मरकाम ने दंतेवाड़ा में शहीद महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण… ट्वीट कर झीरम घाटी के शहीदों के लिए कही ये बात…
इम्पैक्ट डेस्क.
देश के सबसे बड़े नक्सली हमलों में से एक झीरम घाटी घटना को 10 साल बीत चुके हैं। आज ही के दिन झीरम घाटी में नक्सलियों ने कांग्रेस के नेताओं समेत 32 लोगों की हत्या की थी।
इसी मौके पर आज PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम दंतेवाड़ा पहुंचे है। मोहन मरकाम ने शहीद महेंद्र कर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। शहीद महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा ने भी माल्यार्पण किया।
वहीं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने झीरम घाटी के शहीदों को ट्विट करके श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि ‘है नमन उनको कि जो देह को अमरत्व देकर,इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं !
एक दशक पूर्व आज ही के दिन नक्सलियों द्वारा किये गये कायरता पूर्ण हमले में शहीद हुए हमारे शीर्ष नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं वीर जवानों के शहादत दिवस पर शत् शत् नमन करता हूँ।
झीरम हमले में शहीद हुए हमारे सभी नेताओं एवं वीर जवानों की शहादत को अनंत काल तक याद किया जाएगा।’