TV serial

पवनदीप राजन की भयानक एक्सीडेंट के बाद पहली बार सामने आई तस्वीर

मुंबई

'इंडियन आइडल 12' के विनर पवनदीप राजन का हाल ही में भयानक कार एक्सीडेंट हो गया था। अब होश में आने के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। अब वो खतरे से बाहर हैं। इस फोटो को देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली है। ये फोटो इंटरनेट पर वायरल भी हो रही है।

पवनदीप राजन का 5 मई को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास कार एक्सीडेंट हुआ था। उनकी कार सड़क पर खड़े कैंटर ट्रक से भिड़ गई थी। हादसे में गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और पवनदीप के अलावा दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

पवनदीप के दोनों पैर और हाथ में हुआ फ्रैक्चर
पवनदीप को प्राथमिक उपचार के बाद दिल्ली रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि हाथ और दोनों पैर में फ्रैक्चर हुआ है। अब वो खतरे से बाहर हैं। वायरल फोटो में वो अस्पताल के बेड पर लेटे हुए हैं और उनका चेहरे पर सूजन भी नजर आ रही है। हालांकि, वो दर्द में भी मुस्कुरा रहे हैं, जिसे देखकर फैंस ने राहत की सांस ली है।

सड़क दुर्घटना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उनकी सेहत के लिए कामना की थी। उन्होंने X पर लिखा था, 'सुप्रसिद्ध गायक, देवभूमि उत्तराखंड के सपूत श्री पवनदीप राजन जी के सड़क दुर्घटना में घायल होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।'

पवनदीप राजन की टीम का पोस्ट
पवनदीप की टीम ने भी एक बयान जारी किया था, जिसमें लिखा था, 'सभी को हैलो, आप सभी पवनदीप राजन के दुखद सड़क हादसे के बारे में जानते हैं, जो 5 मई की सुबह यूपी के मुरादाबाद के पास हुआ, जब वो दिल्ली लौट रहे थे। उन्हें एक इवेंट में शामिल होने के लिए दिल्ली की फ्लाइट पकड़नी थी। उन्हें दिल्ली एनसीआर में अच्छे हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें कई सारे मेजर फ्रैक्चर्स और छोटी चोट आई है। ये दिन परिवार और फैंस के लिए बुरा रहा। पूरे दिन वो दर्द में और अचेत अवस्था में रहे। हालांकि, हर तरह से जांच करने के बाद उन्हें ऑपरेशन थिएटर ले गए और 6 घंटे तक ऑपरेशन हुआ। अभी वो ICU में हैं। 3-4 दिनों तक रेस्ट करने के बाद फिर फ्रैक्चर्स और इंजरी के लिए ऑपरेशन होगा।'