Movies

‘सिकंदर’ का रास्‍ता रोकेंगे पवन कल्‍याण, मोहनलाल, देवरकोंडा

मुंबई

साल 2025 का पहला महीना बॉक्‍स ऑफिस पर ठंडा बीता है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की नई रिलीज फिल्‍मों का धंधा मंदा ही रहा है। ऐसे में हर किसी की नजर ईद पर है, जब सलमान खान की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म 'सिकंदर' रिलीज होगी। दिलचस्‍प है कि एक ओर जहां 'सिकंदर' का सामना करने के लिए बॉलीवुड की और कोई फिल्‍म तैयार नहीं है, वहीं साउथ सिनेमा में तीन-तीन सुपरस्‍टार की फिल्‍में सलमान खान से टकराएंगी। इनमें पवन कल्‍याण, मोहनलाल और विजय देवरकोंडा की फिल्‍में है।

बीते दिनों IMDb की लिस्‍ट जारी हुई थी, जिसमें सलमान खान की 'सिकंदर' को 2025 की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म बताया गया था। 'गजनी' फेम एआर मुरुगादॉस के डायरेक्‍शन में बनी इस एक्‍शन फिल्‍म में रश्‍म‍िका मंदाना, सुनील शेट्टी, सत्‍यराज, शरमन जोशी, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्‍बर भी हैं। यह फिल्‍म 28 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है।

ईद पर साउथ की 3 बड़ी फिल्‍में हो रहीं रिलीज
अब खबर है कि भले ही 'सिकंदर' के साथ बॉलीवुड की कोई फिल्‍म नहीं टकरा रही है, लेकिन साउथ इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री से इसे तगड़ा कंपीटिशन मिल सकता है। सुपरस्‍टार और आंध्र प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री पवन कल्‍याण की फिल्‍म 'हरि हर वीरा मल्लू', मोहनलाल और पृथ्‍वीराज सुकुमारन की 'L2: एम्पुरान', और विजय देवरकोंडा की VD12 भी ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की तैयारी कर रही है।

मोहनलाल की 'लूस‍िफर' का सीक्‍वल 'L2: एम्पुरान'
साउथ की इन फिल्‍मों में 'L2: एम्पुरान' का पलड़ा भारी है। यह मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर मलयालम फिल्म 'लूसिफर' का सीक्‍वल है। पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्‍म के डायरेक्‍टर हैं और इसे पैन इंडिया रिलीज करने वाले हैं। अब अगर यह फिल्‍म हिंदी के दर्शकों को पसंद आती है, तो यकीनन 'सिकंदर' को उसके घरेलू मैदान में टक्कर देने की क्षमता रखती है। यह फिल्‍म 27 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है।

पवन कल्‍याण और बॉबी देओल की 'हरि हर वीरा मल्लू'
ईद 2025 की एक और बड़ी रिलीज 'हरि हर वीरा मल्लू' है। इससे उप मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पवन कल्‍याण पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। साथ ही इसमें बॉबी देओल भी नेगेटिव रोल में हैं। हालांकि यह फिल्म तेलुगू बाजार में अध‍िक प्रभावशाली है। लेकिन इसे हिंदी वर्जन में भी गिने-चुने स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया जाएगा। यह पीरियड एक्शन-ड्रामा साउथ में बॉक्स ऑफिस पर यकीनन धमाल मचाएगी। लेकिन हिंदी में इसका कितना जोर चलता है, यह देखने वाली बात होगी। 'हरि हर वीरा मल्लू' 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी।

विजय देवरकोंडा की VD12 भी दिखा सकती है दम
साउथ से तीसरा बड़ा दांव विजय देवरकोंडा लगा रहे हैं। ईद के मौके पर 28 मार्च को उनकी VD12 आ रही है, जिसका टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। हालांकि, यह 'सिकंदर', 'हरि हर वीरा मल्लू' और 'L2: एम्पुरान' के सामने छोटी फिल्म है। लेकिन अगर पवन कल्याण की फ‍िल्‍म में देरी होती है, तो विजय की फिल्‍म को मौका मिल सकता है।

…पर 'सिकंदर' का पलड़ा है सबसे भारी
हालांकि, इन सबके बीच एक बड़ी बात यह भी है कि हिंदी बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान की 'सिकंदर' के आगे इन तीनों का बहुत जोर नहीं चलने वाला है। एक्‍टर का सुपरस्‍टारडम और उनकी फैन फॉलोइंग का नजारा हम 2023 में देख चुके हैं, जब दिवाली के ही दिन रिलीज के बावजूद उनकी 'टाइगर 3' ने ओपनिंग डे पर 44.50 करोड़ रुपये कमाए थे। यह इसलिए भी मायने रखती है कि यह ऐसा त्‍योहार है, जब अध‍िकतर लोग व्‍यस्‍तता के कारण घर से निकलकर थ‍िएटर जाना पसंद नहीं करते हैं। 'टाइगर 3' ने देश में 282.79 करोड़ का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 464 करोड़ का ग्रॉस कलेक्‍शन किया था।

ईद पर देशभर में पूरे हफ्ते दिखेगी फैंस की दीवानगी
इन चारों फिल्‍मों के मौजूदा बज़ पर भी ध्‍यान दें, तो 'सिकंदर' किसी भी दूसरी रिलीज की तुलना में बहुत बेहतर स्‍थ‍िति में है। खासकर ईद के मौके पर सलमान की फिल्‍म की रिलीज उनके फैंस के लिए त्‍योहार जैसी होती है। लेकिन इतना जरूर है कि इस बार ईद पर बॉलीवुड से लेकर साउथ तक, पूरा हफ्ता सुपरस्‍टार्स के लिए फैंस की दीवानगी के नाम रहने वाला है।