Madhya Pradesh

पन्ना का डिजिटल एक्स-रे मॉडल मध्य प्रदेश में लागू होगा , मोबाइल पर तुरंत मिलेगी रिपोर्ट

भोपाल
जिला अस्पताल की नई एक्स-रे जांच व्यवस्था को प्रदेशभर में लागू करने की तैयारी है। अस्पताल में वाट्स ऐप ग्रुप से मरीजों को एक्स-रे रिपोर्ट डिजिटली तुरंत उपलब्ध कराई जा रही है। इससे मरीजों और डॉक्टरों को इंतजार नहीं करना पड़ता। इस रिपोर्ट में बारीक फ्रैक्चर भी स्पष्ट दिखते हैं।

डिजिटल एक्स रे से हो रही 70 हजार तक की बचत
इस नए प्रयोग से अस्पताल को एक्स-रे फिल्म पर खर्च होने वाले 60-70 हजार रुपए की हर माह बचत हो रही है। मरीजों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड और वाट्स ऐप नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। संचालनालय स्वास्थ्य सेवा ने इसे आदर्श माना है, अब इसे पूरे मध्यप्रदेश में लागू करने की योजना है।

इसका प्रेजेंटेशन देने के लिए अफसरों को भोपाल बुलाया गया है। ताकि जल्द से जल्द इस सुविधा को शुरू किया जा सके और मरीजों को लंबी लाइन और लंबे इंतजार से मुक्ति मिल सके। वहीं इसका बडा़ फायदा ये भी होगा कि मरीज को जल्द से जल्द उचित इलाज मुहैया कराया जा सकेगा।