Saturday, January 24, 2026
news update
National News

बम की सूचना से गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट पर हड़कंप, परिसर की सुरक्षा बढ़ाई

पणजी.

गोवा के डाबोलिम एयरपोर्ट के अधिकारियों को एक ईमेल के जरिए बम होने की सूचना दी गई। इस ईमेल को देखकर अधिकारी परेशान हो गए। उन्हें एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ानी पड़ी। एयरपोर्ट के निदेशक एसवीटी धन्नजय राव ने इसकी जानकारी दी। मीडिया से बात करते हुए एसवीटी धन्नजय राव ने कहा, "हम अब अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उड़ान संचालन अप्रभावित है।" गोवा पुलिस को एयरपोर्ट के अधिकारियों से एक औपचारिक शिकायत मिली। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद हैं। एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा, "हम कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हम तय प्रोटोकॉल के मुताबिक काम कर रहे हैं।" उन्होंने आगे बताया कि वे फिलहाल ईमेल के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!