Friday, January 23, 2026
news update
District Balrampur

हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत : वन विभाग ने आधी रात खाली कराया गांव, 250 लोगों को पंचायत भवन में हॉस्टल में कराया शिफ्ट…

इंपेक्ट डेस्क.

बलरामपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में 12 हाथियों का दल सक्रिय होने से लोग में दहशत में आ गए हैं। वन विभाग ने मंगलवार देर रात 250 लोगों को पंचायत भवन और हॉस्टल में शिफ्ट कराया है।

ये सभी लोग लुरगी और कनकपुर गांव के हैं। वन विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने आधी रात को पूरे गांव को खाली कराया है।

बता दें झारखंड से आए 12 हाथियों का दल ग्रामीण इलाकों में डेरा जमाया हुआ है। हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण डरे हुए हैं।

error: Content is protected !!