Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

चाकू मारकर पानठेला संचालक की हत्या, बहन से छेड़छाड़ का लिया आरोपी ने बदला

सारंगढ़-बिलाईगढ़.

छत्तीसगढ़ के नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में शनिवार की रात मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद पान ठेला संचालक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी पतासाजी में जुट गई है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ के पुराना मछली बाजार निवासी गोपाल आदितय का पुत्र गोपेश आदित्य 28 साल जो कि ओम होटल के सामने पान दुकान का संचालन करते आ रहा है।

प्रतिदिन के भांति वह कल भी अपनी दुकान खोलकर बैठा हुआ था। इसी बीच शनिवार की रात करीब 10 बजे उसी के मोहल्ले में रहने वाला एक युवक वहां पहुंचा। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया फिर देखते ही देखते उस युवक ने गोपेश के साथ मारपीट करते हुए अपने पास रखे धारदार चाकू से उसका पर हमला कर फरार हो गया। घटना के बाद घायल के परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए घायल को लहुलूहान अवस्था में तत्काल अस्पताल में भर्ती जहां उपचार के दौरान गोपेश की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि कल रात 9 से साढ़े 9 के बीच एक हत्या होनें की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके लिये रवाना होकर जांच में जुट गई। जांच में पता चला कि गोपेश की चाकू मारकर हत्या की गई है। प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला कि मृतक के द्वारा संदेही आरोपी शुभम आदित्य की बहन के साथ छेड़छाड किया गया था जिस वजह से आरोपी ने बदला लेने की नियत से इस घटना को अंजाम दिया है।

error: Content is protected !!