Madhya Pradesh

मजार से कपड़ा लाकर घर पर सिला था फलस्तीन का झंडा, मोहर्रम के जुलूस में लहराया , हिंदू संगठन ने कार्रवाई की मांग की

राजगढ़
इजराइल व फलस्तीन के बीच चल रहे विवाद की रील इंस्ट्राग्राम पर देखी। इसके बाद फलस्तीन से प्रेरित हुआ और मजार से कपड़ा लेकर आया। कुछ कपड़ा बाजार से लाया व फिर घर पर ही फलस्तीन का झंडा सिल लिया था। इसके बाद उसे मोहर्रम के जुलूस के दौरान डीजे पर चढकर लहरा दिया था। यह कहना है नरसिंहगढ़ में फलस्तीन का झंडा लहराने वाले 15 वर्षीय नाबालिग का। इसके साथ ही उसकी काउंसलिंग की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

जब यह घटना हुई तब जुलूस में मौजूद लोगों ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ समय बाद उसका वीडियो सामने आ गया। इसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। नरसिंहगढ़ पुलिस ने संबंधित की पहचान 15 वर्षीय नाबालिग के रूप में की है। इसके बाद उसे थाने लाकर बैठा लिया था व पूछताछ की जा रही थी। युवक के पिता को भी थाने बुलाया था। परिवार की भी हिस्ट्री खंगाली जा रही थी।

पूछताछ में बताया फलस्तीन व इजराइल विवाद की ढेरों रीलें देखता था
15 वर्षीय नाबालिग ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि इजराइल व फलस्तीन के बीच में जो विवाद चल रहा है उसकी कई रीलें बनी हैं। इंस्टाटाग्राम सहित इंटरनेट मीडिया पर फलस्तीन व इजराइल विवाद की रीलें देखता था। फलस्तीन को लेकर ढेर रीलें इंटरनेट मीडिया पर भरी पड़ी है। रीलें देखने के बाद ही प्रेरित हुआ। इसके बाद एक कपड़ा मजार से उठाकर लाया। बाकी के कपड़े बाजार से खरीदी थे। इसके बाद घर पर ही खुद ने फलस्तीन की झंडा सिला था। जिसे डीजे पर मोहर्रम के जुलूस के दौरान लहरा दिया था।

नाबालिग की कर रहे काउंसलिंग
पुलिस के मुताबिक फलस्‍तीन का झंडा फहराने वाले नाबालिग की काउंसलिंग की जा रही है।
काउंसलिंग के लिए उसे राजगढ पहुंचाया गया है। ताकि उससे पूछताछ की जा सके।
बच्चे से पूछताछ के बाद ही अब इस मामले में बहुत हद तक तस्वीर साफ हो सकती है।
साथ ही पुलिस द्वारा जरूरत लगने पर उनके पिता को भी थाने बुला रही है।
पूछताछ करने के बाद वापस भेज देती है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पुलिस को अंदेशा है कि इसके पीछे कहीं कोई और लोग भी शामिल तो नहीं हैं।