Saturday, January 24, 2026
news update
RaipurState News

पलाड़ीखुर्द की धजा बाई को खप्पर-छानी जर्जर मकान से मिली मुक्ति

रायपुर

विधवा श्रीमती धजा बाई बंजारे अब अपने बच्चों के साथ लेंटर वाले पक्के मकान में बड़े सुकून के साथ रह रही है। टूटे छप्पर-छानी वाले घर से अब उन्हें मुक्ति मिल गई है। यह संभव हुआ है, प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते। अब उन्हें बारिश के मौसम में जगह-जगह से टपकती छप्पर-छानी की वजह से न तो रात की नींद खराब होती है, न दिन का चैन। बरसात के दिनों में मिट्टी और खपरैल वाला घर टापू बन जाता था, चारों ओर कीचड़ और गंदगी पसर जाती थी। जब से पक्का लेंटर वाला घर सरकार ने बनवा दिया है। उन्हें इस परेशानी से न सिर्फ छुटकारा मिल गया है, बल्कि साफ-सुथरे घर का सपना सकार हो गया है। श्रीमती धजा बाई बंजारे सक्ती जिले के ग्राम पलाड़ीखुर्द की रहने वाली है। पति के देहांत के बाद घर का गुजारा मुश्किल हो गया था। मजदूरी कर अपना और अपने बच्चों के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करना ही कठिन था। ऐसे में पक्का मकान बनाना तो दूर की बात पुराने मकान की मरम्मत कराना भी दूभर था।     

    ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिलना उनके लिए सौगात से कम नहीं। श्रीमती धजा बाई बंजारे को पक्का मकान बनाने के लिए राशि स्वीकृत हुई, जिससे वह पक्का मकान बनाकर अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन यापन कर रही है।    श्रीमती धजा बाई बंजारे ने पक्का आवास की सुविधा सरकार की ओर से मिलने से बेहद प्रसन्न है और वह इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति बार-बार कृतज्ञता जताते हुए उन्हें साधुवाद देती है। 

error: Content is protected !!