Friday, January 23, 2026
news update
cricket

सूर्यकुमार यादव पर की गई टिप्पणी पर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने मांगी माफी, जानिए क्या कहा

नई दिल्ली

भारतीय खिलाड़ियों ने जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, न ही सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय सलमान अली आगा से हाथ मिलाया. इसके बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है, शोएब अख्तर से लेकर शाहिद अफरीदी तक इस पर बोल रहे हैं. लेकिन मोहम्मद यूसुफ़ ने तो सारी हदें पार कर दी थी, उन्होंने एक टीवी कार्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को अपशब्द कहे थे. लेकिन 24 घंटे के अंदर उन्होंने इसको लेकर सफाई दी.

यूसुफ़ ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मेरा इरादा किसी भी ऐसे प्लेयर का अपमान करना नहीं था, जो अपने देश के लिए पूरे जोश और लगन से खेलता है. लेकिन जब इरफ़ान पठान ने कहा कि शाहिद अफरीदी कुत्ते की तरह भौंक रहे हैं, तो इंडियन मीडिया और लोग उनकी तारीफ़ क्यों कर रहे थे? क्या गरिमा और सम्मान की बात करने वाले सभी लोगों को उनकी इस बात को खारिज नहीं करना चाहिए था?"

क्यों बौखलाए हुए हैं पाकिस्तानी

दरअसल पहलगाम हमले के बाद पहली बार था, जब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेल रही थी. सोशल मीडिया पर विरोध के बीच टीम इंडिया ने निर्णय लिया कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे और ऐसा ही किया. इसके बाद पीसीबी ने मैच रेफरी को हटाने की मांग की, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया.

आज पाकिस्तान का मुकाबला यूएई के साथ है. ग्रुप ए से भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, जबकि आज पाकिस्तान बनाम यूएई मैच की विजेता सुपर-4 में जाने वाली दूसरी टीम होगी और हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी.

 

error: Content is protected !!