job

8 स्टूडेंट्स को 52 लाख और 24 स्टूडेंट्स को 50 लाख का Package… यहां से बीटेक करने वाले स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले…

इम्पैक्ट डेस्क.

कैंपस प्लेसमेंट 2022-23 में 330 कंपनियां शामिल हुईं, दिए 1534 जॉब्स के ऑफर, इस बार इस इंस्टीट्यूट ने जॉब ऑफर और कैंपस प्लेसमेंट के नाम पर रिकॉर्ड बनाया है। हम बात कर रहे हैं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राउरकेला की। जहां स्टूडेंट्स को अब तक के सबसे ज्यादा जॉब ऑफर आए हैं। इंस्टीट्यूट ने बताया है कि यहां के कैंपस प्लेसमेंट में बीटेक की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग, सिरेमिक इंजीनियरिंग और माइनिंग इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स का 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है। कंपनी ने बताया है कि यहां 1534 से ज्यादा जॉब्स ऑफर हुए हैं और बीटेक के करीब 95 फीसदी स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हो गया है, करीब 330 कंपनियां इस प्लेसमेंट में शामिल हुई हैं।

अधिकतम पैकेज की बात करें तो एनआईटी राउरकेला के 24 स्टूडेंट्स को सालाना 50 लाख रुपए से ज्यादा का पैकेज और 8 स्टूडेंट्स को 52.89 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिला है। 2021-22 में जो औसत सीटीसी 11.15 रुपए LPA था, वह अब 2022-23 में बढ़कर 12.95 रुपए हो गया है। इसमें 16 फीसदी की वृद्धि हुई है। बीटेक का औसत सीटीसी इस साल .14.22 रुपए LPA था।