Saturday, January 24, 2026
news update
International

इराक में क्लोरीन गैस रिसाव से 600 से ज्यादा तीर्थयात्री अस्पताल में भर्ती

इराक
इराक में एक जल शोधन केंद्र में क्लोरिन गैस रिसाव के कारण 600 से ज्यादा तीर्थयात्रियों को को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना इराक के मध्य और दक्षिण में स्थित दो शिया पवित्र शहरों नजफ और कर्बला के बीच के मार्ग पर शनिवार रात में हुई। इस साल लाखों शिया मुस्लिम तीर्थयात्रियों के कर्बला जाने की उम्मीद है। यहां पर इमाम हुसैन और उनके भाई अब्बास की दरगाहें स्थित हैं।

इराक के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि कर्बला में क्लोरीन गैस रिसाव के बाद दम घुटने के 621 मामले दर्ज किए गए हैं। सभी को आवश्यक देखभाल प्रदान की गई और वे स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी भी मिल रही है।

इस बीच तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा बलों ने कहा कि यह घटना कर्बला-नजफ मार्ग पर स्थित एक जल स्टेशन से क्लोरीन रिसाव के कारण हुई।

बता दें कि दशकों के संघर्ष और भ्रष्टाचार के कारण इराक का अधिकांश बुनियादी ढांचा जर्जर हो चुका है। जुलाई में पूर्वी शहर कुट के एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने से 60 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

error: Content is protected !!