Big newsNational News

जानलेवा हुआ अग्निपथ पर आक्रोश : 18 जून को बिहार बंद का ऐलान, मोदी सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम… हिंसक प्रदर्शन के बीच 2 की मौत… यमुना एक्सप्रेसवे भी बना ‘अग्निपथ’, अलीगढ़ में फूंकी चौकी, NCR में भी हिंसक विरोध… रेल मंत्री की अपील…

इम्पैक्ट डेस्क.

बिहार के लखीसराय में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, विक्रमशिला एक्सप्रेस में आगजनी के दौरान व्यक्ति की मौत हुई। मृतक ट्रेन में मौजूद था। आग की चपेट में वो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 

अलीगढ़: प्रदर्शनकारियों ने पीएसी कर्मी को पीटा

अलीगढ़ टप्पल इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे इंटरचेंज पर अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पीएसी कर्मी को घेरकर पीटा। साथ ही अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीश गौतम की शिला पट्टिका तोड़ दी।

गुरुग्राम में धारा 144 लागू

अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए एहतियात के तौर पर गुरुग्राम जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस हाई अलर्ट पर है।

सिकंदराबाद में प्रदर्शन में एक की मौत

तेलंगाना में हो रहे हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत की सूचना है। यहां प्रदर्शनकारियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन में आगजनी की। इस दौरान हिंसक प्रदर्शन में एक की मौत हो गई। 

18 जून को बिहार बंद का ऐलान

केंद्र सरकार द्वारा सेना में अनुबंध प्रणाली लाने वाली अग्निपथ योजना को अविलंब वापस लेने के सवाल पर बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने मोर्चा संभाल लिया है। पीएम मोदी को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। संगठन ने 18 जून को बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ने का ऐलान किया है। वहीं आरजेडी ने भी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया है।

रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुचाएं, रेल मंत्री की अपील

ट्रेनों में आगजनी की घटना के बाद रेल मंत्री अश्विनी चौबे ने प्रदर्शनकारियों से शांति बरतने की अपील की है। कहा है कि रेलवे की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवे के 24 अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन चल रहा है। साथ ही 216 ट्रेनें प्रभावित हुईं। 

रेलवे आपकी ही संपत्ति है, नुकसान न करें, हिंसा और तोड़फोड़ पर रेल मंत्री की अपील

अग्निपथ स्कीम के हिंसक विरोध और ट्रेनों को फूंके जाने के बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शांति की अपील की है। उन्होंने कहा कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है। इसकी पूंजी को किसी भी तरह नुकसान न पहुंचाए। यह आपकी ही सेवा के लिए है।

आईटीओ पर छात्र संगठनों का प्रदर्शन, पुलिस ने कुछ को हिरासत में लिया

दिल्ली के आईटीओ में छात्र संगठन अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जेएनयू छात्र भी प्रदर्शन के लिए आईटीओ जा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें बीच में ही रोका जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया है।

अलीगढ़ के टप्पल में प्रदर्शनकारियों ने चौकी में लगाई आग

यूपी के अलीगढ़ जिले में भी अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध हिंसक हो गया है। थाना टप्पल के अंतर्गत आने वाली चौकी जट्टारी के अंदर प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है।

यमुना एक्सप्रेसवे भी हुआ जाम, मौके पर पहुंचा पुलिस बल

अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं ने यमुना एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया है। इसके चलते मथुरा के मांट के पास टोल पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर उन्हें वापस भेजने की कोशिश की।

बिहार में प्रदेश बीजेपी अध्‍यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला

‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के अलग-अलग हिस्‍सों में मचे बवाल के बीच बेतिया में डिप्‍टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला हुआ है। इसके अलावा बिहार बीजेपी के अध्‍यक्ष संजय जायसवाल के घर पर भी हमला हुआ है। एक समाचार चैनल के मुताबिक उनके घर को जलाने की कोशिश की गई है। 

18 जून को बिहार बंद

केंद्र सरकार द्वारा सेना में अनुबंध प्रणाली लाने वाली अग्निपथ योजना को अविलंब वापस लेने के सवाल पर बिहार के छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने मोर्चा ले लिया है। इन संगठनों ने मोदी सरकार को 72 घण्टे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ और युवाओं का मजाक उड़ाने वाली इस योजना को वापस नहीं लेती, तो 18 को बिहार बन्द और फिर भारत बंद की ओर बढ़ेंगे। वहीं आरजेडी ने भी 18 जून को बिहार बंद का ऐलान किया है।