Saturday, January 24, 2026
news update
Big news

तुर्की और सीरिया में हाहाकार : भूकंप से 138 लोगों की मौत, 440 घायल

इम्पैक्ट डेस्क.

तुर्की और सीरिया में आए भूकंप का कहर सैकड़ों पर टूटा। तुर्की के आपदा और आपाताकालीन प्रबंधन एजेंसी ने जानकारी दी है कि 7.8 तीव्रता वाले भूकंप में कम से कम 76 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 440 लोग घायल हो गए हैं। इस लिहाज से तुर्की और सीरिया को मिलाकर मौत का कुल आंकड़ा 138 पर पहुंच गया है। आशंका जताई जा रही है कि संख्या में और इजाफा भी हो सकता है।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन ने जानकारी दी थी कि भूकंप प्रभावित इलाकों में तलाश और बचाव के लिए टीमें तत्काल भेज दी गई थीं। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि हम इस आपदा से कम से कम नुकसान के साथ मिलकर जल्द से जल्द निकल आएंगे।’

एजेंसी के अनुसार, उत्तर पश्चिम सीरिया में विपक्ष के ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में स्थिति को ‘विनाशकारी’ बताते हुए कहा कि इमारतें ढहने से कई लोग मलबे में दब गए हैं। ‘सीरियन सिविल डिफेंस’ ने लोगों से इमारतों से बाहर खुले स्थान पर रहने को कहा है। भूकंप ऐसे समय में आया है, जब पश्चिम एशिया बर्फीले तूफान की चपेट में है जिसके गुरुवार तक जारी रहने के आसार हैं।

कहा जा रहा है कि तुर्की के मालात्या प्रांत में 23 लोगों की मौत हुई है। वहीं, सनलीउर्फा में 17, दियारबकिर में 6 और उस्मानिये में 5 लोग मारे गए हैं। इधर, सीरिया में 42 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा कहा जा रहा है कि सीरिया और यमन में भी झटके महसूस किए गए हैं। सीरिया में भी कई इमारतें ढह गई हैं।

error: Content is protected !!