Oscar में नॉमिनेट एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैसकॉन विवादों में
ऑस्कर 2025 में नामिनेशन पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैसकॉन विवादों में घिर गई हैं। उनकी फिल्म 'एमिलिया पेरेज़' को जहां एकेमडमी अवॉर्ड्स में सबसे अधिक 13 नॉमिनेशन मिले हैं, वहीं एक्ट्रेस पर इस्लाम और जॉर्ज फ्लॉयड के अपमान का आरोप लगा है। एक्ट्रेस का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है। हालांकि, बवाल मचने के बाद कार्ला ने इस पर माफी भी मांग ली है।
कार्ला सोफिया गैसकॉन ऑस्कर अवॉर्ड्स के इतिहास में पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें नॉमिनेशन मिला है। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को नेटफ्लिक्स की प्रवक्ता के जरिए न्यूज एजेंसी AFP को एक बयान दिया है, जिसमें कहा गया है कि 'वह उन लोगों से माफी मांगती हैं, जिन्हें उनके बयान से दर्द पहुंचा है।'
कार्ला ने बयान में कहा- मैं खुद हाशिए पर आने वाले समुदाय से हूं
एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा है, 'मैं अपने पिछले सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में हो रही बातचीत में अपनी गलती स्वीकार करती हूं। एक हाशिए पर पड़े समुदाय से होने के नाते, मैं इस पीड़ा को बहुत अच्छी तरह से जानती हूं और जिन लोगों को मैंने दुख पहुंचाया है, उनसे मैं बहुत खेद जताती हूं। मैंने अपने पूरे जीवन में एक बेहतर दुनिया के लिए संघर्ष किया है। मेरा मानना है कि रोशनी की हमेशा ही अंधकार पर जीत होगी।'
2016 से पहले पोस्ट वायरल, इस्लाम को बताया 'एक संक्रमण'
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट साल 2016 से पहले के हैं। इन्हें इस्लाम और मुसलमान विरोधी बताया जा रहा है। इनमें कार्ला सोफिया गैसकॉन का बयान है, जहां वह इस्लाम को 'एक संक्रमण' और 'मानवता का एक बहुत ही घृणित प्रकार' बता रही हैं।
जॉर्ज फ्लॉयड को लेकर पोस्ट भी हुआ वायरल
एक अन्य वायरल हो रहा पोस्ट जॉर्ज फ़्लॉयड से जुड़ा है। जॉर्ज एक अफ्रीकी-अमेरिकी थे, जिनकी 25 मई, 2020 को मिनियापोलिस, मिनेसोटा में एक गोरे पुलिस अधिकारी द्वारा हत्या कर दी गई थी। एक स्टोर क्लर्क को संदेह था कि जॉर्ज ने नकली बीस-डॉलर के बिल का इस्तेमाल किया होगा। उनकी हत्या के बाद अमेरिका और कई देशों में बड़े पैमाने पर नस्लवाद विरोधी प्रदर्शन हुए।
52 साल की कार्ला सोफिया हैं स्पेनिश स्टार
कार्ला सोफिया 52 साल की स्पेनिश स्टार हैं। पिछले साल मई में कान फिल्म फेस्टिवल के दौरान उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने 'एमिलिया पेरेज' में एक मैक्सिकन ड्रग कार्टेल की बॉस की भूमिका निभाई है, जो बाद में एक महिला बन जाती है। इस फिल्म कई पुस्कार जीत चुकी है।
नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं 'एमिलिया पेरेज' के राइट्स
'एमिलिया पेरेज' के स्ट्रीमिंग राइट्स दिग्गज OTT प्लेटफॉर्म 'नेटफ्लिक्स' ने खरीदे हैं। इसी महीने की शुरुआत में फिल्म को 13 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले हैं। इसने गैर-अंग्रेजी-भाषा वाली फिल्म को मिले सबसे अधिक ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
फिल्म में मेक्सिको के हालत, ड्रग वॉर और ट्रांसजेंडर्स की कहानी
'एमिलिया पेरेज' में मेक्सिको के हालात और वहां ड्रग वॉर को दिखाया गया है। इसके साथ ही यह फिल्म ट्रांसजेंडर्स के मुद्दों पर भी बात करती है। यह म्यूजिकल फिल्म तकनीकी रूप से भी इसलिए मायने रखती है कि इसमें संगीत वाले सीन्स में कार्ला सोफिया गैसकॉन की आवाज की सीमा को AI टेक्नोलॉजी के जरिए बढ़ाया गया है। हालांकि, फिल्म की कई लोगों ने खूब आलोचना भी की है।
कार्ला ने इसी हफ्ते एक्ट्रेस फर्नांडा टोरेस पर भी लगाए थे आरोप
वैसे, जैसे-जैसे ऑस्कर को लेकर कैम्पेन आगे बढ़ रहा है, काला सोफिया गैसकॉन लगातार विवादों में घिर रही हैं। इसी सप्ताह वह एक और विवाद में फंसी थीं, जब उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली अपनी राइवल और ब्राजील की फर्नांडा टोरेस पर गंभीर आरोप लगाए। कार्ला ने कहा, 'फर्नांडा टोरेस, मेरे और 'एमिलिया पेरेज' के बारे में बुरी तरह से बात कर रही हैं।'