Technology

OnePlus दे रहा है बंपर ऑफर, फ्री मिल रही है स्मार्टवॉच, साथ में मिलेगा डिस्काउंट

भारत में फोल्डेबल स्मार्टफोन पॉपुलर हो रहे हैं. हाल में ही Vivo ने देश में अपना पहला फोल्डिंग फोन X Fold3 Pro लॉन्च किया है. OnePlus का भी फोल्डेबल फोन मार्केट में उपलब्ध है. कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में OnePlus Open को लॉन्च किया था, जिस पर आकर्षक ऑफर भी मिल रहा है.

उस वक्त ब्रांड ने इस फोन को 1,39,999 रुपये में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- Emerald Dusk और Voyager Black में आता है. कंपनी इस वक्त OnePlus Open पर डिस्काउंट, एडिशनल बेनिफिट्स और दूसरे ऑफर दे रही है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं.
OnePlus Open पर मिल रही खास डील

कंपनी इस स्मार्टफोन की खरीद पर OnePlus Watch 2 फ्री दे रही है. OnePlus Open खरीदने पर आपको ये वॉच फ्री मिलेगी. ये ऑफर 30 जून तक उलपब्ध होगा. बता दें कि OnePlus Watch 2 की कीमत 27,999 रुपये है. इसके अलावा इस फोन पर दूसरे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं.

स्मार्टफोन पर JioPlus पोस्टपेड प्लान के तहत 15 हजार रुपये तक का बेनिफिट मिलेगा. OnePlus Open सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन 16GB RAM और 512GB स्टोरेज में उपलब्ध है. इस फोन की मौजूदा कीमत 1,39,999 रुपये है. इस पर 5000 रुपये का डिस्काउंट ICICI Bank और HDFC Bank कार्ड पर मिल रहा है.
क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

OnePlus Open में 6.31-inch का कवर डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वहीं इसका मेन डिस्प्ले 7.82-inch के साथ आता है. ये स्क्रीन भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. दोनों ही स्क्रीन AMOLED है.

ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. फोन Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS के साथ लॉन्च हुआ था. इसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4805mAh की बैटरी दी गई है, जो 67W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

ऑप्टिक्स की बात करें, तो स्मार्टफोन में 48MP का मेन कैमरा मिलता है. इसके अलावा 64MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है. स्मार्टफोन में दो फ्रंट कैमरा मिलते हैं. हैंडसेट का मेन सेल्फी कैमरा 20MP का है. वहीं कवर स्क्रीन पर 32MP का कैमरा मिलता है.

 

error: Content is protected !!