1 minute of reading

शहडोल
डाइट प्राचार्य श्री रमाशंकर गौतम ने जानकारी दी है कि डाइट सभागार शहडोल में जनशिक्षा केंद्र स्तरीय शैक्षिक संवाद हेतु जिले के प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र के सीएसी ( सहजकर्ता) तीन सह सहज कर्ता प्रत्येक ब्लाक के बीआरसीसी एव नोडल वीएसी की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित  की गई। जिसमे 28 सितम्बर को जन शिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित होनी वाले शैक्षिक संवाद के गतिविधियो पर चर्चा की गई। इस अवसर डाइट के प्रशिक्षण प्रभारी, श्री अनिल श्रीवास्तव एपीसी अनिल पटेल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।