एक बार फिर छत्तीसगढ़ में अफसरों के ठिकानों पर ED की छापेमारी… सीएम भूपेश पहले ही कर चुके हैं छापों को लेकर केंद्र की नीयत पर सवाल
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट यानी ईडी के छापों की गूंज है। आज सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई शहरों में सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने रायपुर, भिलाई, दुर्ग, महासमुंद, रायगढ़ में आईएएस अफसर, चार्टेड एकाउंटेंट सहित नेताओं के यहां रेड मारी है। हांलाकि सरकार की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पर पूर्व में सीएम भूपेश ने छत्तीसगढ़ में आयकर और ईडी के उपयोग को लेकर केंद्र की नीयत पर सवाल खड़ा कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि आज तड़के प्रदेश के कई बड़े अफसरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। सुबह करीब 5 बजे से दर्जनभर अफसरों के ठिकानों की तलाशी ली जा रही है। सूचना है कि हाल के समय में छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ी छापेमारी है। करीब दर्जनभर ठिकानों पर एक साथ ईडी के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं।
जिन अधिकारियों के आवासों पर छापेमारी की गई है, उनमें से अधिकतर सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जाते हैं। दुर्ग में सौम्या चौरसिया, रायपुर में सीए विजय मालू के घर रेड पड़ी है। मुख्यमंत्री की उप सचिव सौम्या चौरसिया के भिलाई निवास, रायपुर के देवेंद्र नगर में सीए विजय मालू के घर ईडी की रेड पड़ी है। कलेक्टर रानू साहू समेत और भी कई आईएएस फिलहाल राडार पर हैं।
माइनिंग हेड आईएएस जेपी मौर्या के रायपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की जा रही है। महासमुंद में नेता अग्नि चंद्राकर के ठिकानों पर भी ईडी के अधिकारियों के पहुंचने की सूचना है। अनुपम नगर में सूर्यकांत तिवारी के घर भी हाल ही के बाद आज दुबारा रेड पड़ी है। पूरा मामला कोयले से जुड़ा होना बताया जा रहा है। इससे पहले कुछ नेताओं के घरों में आईटी की रेड पड़ी थी।
कोरबा में दुरपा रोड निवासी कोयला कारोबारी हेमंत जायसवाल और राजकुमार अग्रवाल (एससीसी)के घर सुबह-सुबह करीब 6:30 बजे टीम पहुंची। सभी परिजनों को बाहर निकाल कर गहन छानबीन की जा रही है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट कंपनी आरकेटीसी के दफ्तर पर भी टीम के पहुँचने की खबर है। कोरबा के अलावा रायपुर,महासमुन्द व अन्य जिलों के कोयला व ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के यहां भी दबिश दी गई है।
खबरें लगातार अपडेट होती रहेंगी…