Saturday, January 24, 2026
news update
National News

इलेक्टोरल बॉन्ड केस में सोमवार को सीनियर एडवोकेट हरीश सॉल्वे ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बड़ा बयान दिया

नई दिल्ली
इलेक्टोरल बॉन्ड केस में सोमवार को सीनियर एडवोकेट हरीश सॉल्वे ने सुप्रीम कोर्ट के सामने बड़ा बयान दिया। एसबीआई की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता ने कहा कि हमारे पास जो भी सूचनाएं हैं, वह सब मुहैया कराई जाएंगी। चाहे यह सूचनाएं प्रासंगिक हों या गैर प्रासंगिक, सबकुछ बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते कि यह कहा जाए कि एसबीआई कुछ छिपा रहा है। हरीश सॉल्वे ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा फैसला बहुत बड़ा फैसला है। यह ट्रांसपैरेंसी और वोटर्स के अधिकार से जुड़ा मामला है।  गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आज ही एसबीआई को फटकार लगाई थी कि उन्हें इस केस से जुड़ी हर डिटेल बतानी होगी।

 

error: Content is protected !!