Saturday, January 24, 2026
news update
Movies

कैटरीना के गर्भवती होने की अफवाह पर विक्की ने कहा – समय आने पर हम बिना संकोच खुद खुशखबरी देंगे

मुंबई,

पत्नी कैटरीना कैफ के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद करने की अफवाहों के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता विक्की कौशल ने कहा है कि वह समय आने पर दुनिया के साथ यह खुशखबरी साझा करेंगे। फिल्म उद्योग में अटकलें लगाई जा रही हैं कि दिसंबर 2021 में शादी के बंधन में बंधे कौशल और कैफ जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे।

कौशल (36) से शुक्रवार की शाम उनकी आने वाली फिल्म ‘‘बैड न्यूज’’ के ‘ट्रेलर लांचिंग’ के मौके पर इस अफवाह के बारे सवाल पूछा गया। अभिनेता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘जब खुशखबरी होगी तब मैं जरूर आपको बताऊंगा। जब समय आएगा हम खुशखबरी की घोषणा करने में संकोच नहीं करेंगे।’’

तृप्ति डिमरी और एमी विर्क अभिनीत ‘‘बैड न्यूज’’ सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें जुड़वा बच्चों की एक ही मां और अलग-अलग जैविक पिता होते हैं। फिल्म का निर्देशन आनंद तिवारी ने किया है, जिन्होंने इससे पहले कौशल के साथ उनकी 2018 में पहली निर्देशित फिल्म ‘‘लव पर स्क्वायर फुट’’ में काम किया था। ‘‘बैड न्यूज’’ का निर्माण अमेजन प्राइम की ओर से धर्मा प्रोडक्शन और लियो मीडिया कलेक्टिव के सहयोग से किया गया है।

 

 

error: Content is protected !!