cricket

ओली पोप ने बताया इंग्लैंड टीम टेस्ट क्रिकेट में एक दिन के अंदर 600 रन बना सकती है, 88 साल से बरकरार टेस्ट रिकॉर्ड

लंदन
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप का मानना है कि उनकी टीम टेस्ट क्रिकेट में एक दिन के अंदर 600 रन बना सकती है और इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया कि वे बल्लेबाजी में आक्रामक शैली 'बैजबॉल' से पीछे हट रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम पर ही है। उसने 1936 में भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए मैच के दूसरे दिन 6 विकेट पर 588 रन बनाए थे और पोप का मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम इस रिकार्ड को तोड़ सकती है।

पोप ने 'बीबीसी स्पोर्ट' से कहा, ''कभी-कभी हम एक दिन में 280 या 300 रन बना सकते हैं क्योंकि हम परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं। ऐसा भी हो सकता है कि भविष्य में कभी ऐसा दिन आए जब हम 500 से 600 रन बना लें और यह अच्छा रिकॉर्ड होगा।'' इंग्लैंड ने दिसंबर 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पहले दिन 506 रन बनाए थे।

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की सीरीज में अभी 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है। उसने पहले टेस्ट मैच में पारी के अंतर से और दूसरे मैच में 241 रन से जीत हासिल की थी। वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में ने 385 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार शुरुआत की लेकिन उसके मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 36.1 मात्र 143 रनों ढेर हो गई।

शोएब बशीर ने 41 रन देकर पांच विकेट चटकाए। क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन ने दो-दो शिकार गिए। इंग्लैंड की ओर से पहली पारी में 121 और दूसरी पारी में 51 रन बनाने वाले ओली पोप प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया था। पोप ने 'बैजबॉल' रणनीति के बारे में कहा, ''ट्रेंटब्रिज में पहले दिन मुझसे पूछा गया था क्या आपको इस तरह खेलने के लिए कहा जाता है। नहीं, हमें ऐसा नहीं कहा जाता। यह हमारा स्वाभाविक खेल है और हम इसे खेलने के तरीके अपनाते हैं।''