Madhya Pradesh

जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराए अधिकारी – कमिश्नर

जल जीवन मिशन के कार्यों को तेजी से पूर्ण कराए अधिकारी – कमिश्नर

ग्रीष्मकाल में लोगो को स्वच्छ और शुद्व पेयजल मुहैया कराएरू- कमिश्नर

कमिश्नर ने संभाग स्तरीय बैठक मेे जल जीवन मिशन के कार्याे की समीक्षा की

शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने शहडोल संभाग में संचालित जल जीवन मिशन के कार्याे को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
कमिश्नर ने अधिकारियो को निर्देशित करते हुऐ कहा है कि, जल जीवन मिशन शासन का महत्वपूर्ण मिशन है, इस मिशन का लाभ लोगो को मिलना चाहिये। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित करते हुऐ कहा है ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रखते हुए शहडोल संभाग के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रो में पेयजल की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता आज जल जीवन मिशन के कार्याे की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियो को निर्देशित कर रही थी।

बैठक में जल जीवन मिशन के कार्याे की प्रगति की जिलेवार समीक्षा करते हुऐ कमिश्नर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत एकल ग्राम नल जल योजना के कार्याे में अपेक्षित प्रगति नही होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा एकल ग्राम नल जल योजना के कार्याे को तेजी से पूर्णे करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने ग्रीष्म काल को द्वष्टि रखते हुऐ हैण्डपंपो की मरम्मत तथा हैण्डपंपो में आवश्यक  सुधार हेतु सामाग्री उपलब्ध रहे यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियो को भी दिये।  बैठक में जल जीवन मिशन के अन्य कार्याे की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनूपपुर , मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमरिया,  अतिरिक्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल, महाप्रबंधक जलजीवन मिशन शहडोल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!