छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने नवपदस्थ संयुक्त संचालक (शिक्षा) से की सौजन्य मुलाकात
|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इम्पेक्ट न्यूज़। जगदलपुर, 17 जुलाई 2025:
छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन, जिला बस्तर के पदाधिकारियों ने बस्तर संभाग के नवपदस्थ संयुक्त संचालक (शिक्षा) राकेश पांडे से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान फेडरेशन ने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और परेशानियों से संयुक्त संचालक को अवगत कराया। श्री पांडे ने शिक्षक हित में हर संभव समाधान का आश्वासन दिया।
मुलाकात में बस्तर संभाग प्रभारी एवं प्रांतीय महामंत्री आर.डी. तिवारी, जिला अध्यक्ष डॉ. अखिलेश त्रिपाठी, प्रांतीय प्रवक्ता श्री विधुशेखर झा, संभागीय महामंत्री अरुण देवांगन, सचिव निरंजन दास, कोषाध्यक्ष अशोक यादव, जिला उपाध्यक्ष आनंद एस. अय्यर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
