इंटरनेट पर बिक रही हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें… मचा हंगामा, पुलिस से शिकायत…
इम्पैक्ट डेस्क.
हिंदू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें इंटरनेट पर बेचे जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया है और शिकायत दिल्ली पुलिस तक पहुंच चुकी है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और इसकी जांच चल रही है। अब इसे लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर दिया है। दरअसल DCW को इंटरनेट में भगवान की गंदी तस्वीरें बेचे जाने की शिकायत मिली थी जिसके बाद पुलिस को यह नोटिस जारी किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है, ‘कुछ लोग हिंदू देवी-देवताओं की पोर्नोग्राफिक तस्वीरें ऑनलाइन बेच हे हैं। उन्हें इसे लेकर कुछ ईमेल मिले हैं। इस ईमेल में कुछ तस्वीरें भेजी गई हैं जिनमें हिंदूओं के देवताओं को गंदे काम करते दिखाया गया है।’
अब दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इसे लेकर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर पूछा है कि इस मामले में क्या ऐक्शन लिया गया है। महिला आयोग ने इस मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR की कॉपी मांगी है और यह भी पूछा है कि इस मामले में कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है और इंटरनेट से इस सामग्री को हटाने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं?
स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘यह कृत्य काफी निंदनीय है और इससे धार्मिक भावनाएं आहत होगीं जिससे समाज में विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्य फैलेगा। यह काफी गंभीर मामला है। FIR अवश्य होना चाहिए और आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए। इंटरनेट से तुरंत आपत्तिजनक तस्वीरें हटाई जानी चाहिए।’
स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘हमे एक शिकायत मिली कि एक आदमी पैसे लेकर हिंदू देवी-देवताओं की फोटोशॉप से बनाई आपत्तिजनक एवं अश्लील तस्वीरें लोगों को बेचता है। इस घिनौनी और बेशर्मी की हदें पार करने वाली हरकत करने वाले आदमी को तुरंत गिरफ़्तार करने के लिए पुलिस को नोटिस भेजा है। इस आदमी को छोड़ेंगे नहीं!’