BusinessDistrict Bastar (Jagdalpur)

अब चेंबर के काले कानून के विरोध में जायेंगे कोर्ट : अशोक लुंकड़

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। जगदलपुर।

बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संविधान में कथित संशोधन को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी रहे चैंबर के सदस्य अशोक लुंकड ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में साफ कहा कि चैंबर के संविधान में काले कानून को लेकर वे न्यायलय में अपील दर्ज करवा रहे हैं।

प्रेस वार्ता में उन्होंने बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव और इसके कुछ संविधान पर खुलकर चर्चा की प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत अशोक लुंकड़ ने अपने हार से की उन्होंने कहाँ की चेंबर चुनाव के नंम्बर गेम में भले ही मुझे हार मिली है पर मेरे हौसले अब भी बुलंद है और मैं व्यापारियों के हक के लिए सदैव लड़ता रहूंगा।

अपनी पराजय को लेकर लुंकड़ ने कहा मैं जीत तो उस वक्त गया था जिस दिन चेंबर के सारे पदाधिकारी मेरे अकेले के खिलाफ प्रचार कर रहे थे किसी को प्रलोभन तो किसी को सम्बंधो का हवाला दे रहे थे आपको और एक बात साफ कर देना चाहता हूँ इस चेंबर चुनाव को लेकर जब कभी भी चर्चा होगी तो उनकी जीत से ज्यादा मेरे हार की होगी मैंने जिन जीवंत मुद्दों को चेंबर चुनाव में उठाया वो व्यापारियो के अलावा आम लोगो से भी सीधे जुड़े हुए हैं।

अशोक लुंकड़ ने कहा शहर की बिजली बार बार गोल होती है तो इससे व्यापारी और आम जनता दोनों परेशान होते हैं। ठीक इसी प्रकार केशकाल घाट का मुद्दा हो या शहर में बंद पड़ा पासपोर्ट कार्यालय, संजय मार्केट हो या ट्रांसपोर्ट नगर इन सभी मुद्दों से व्यापारी हो या आम जनता सभी के हित जुड़े हुए हैं। लुंकड़ ने वादा किया कि चैंबर के चुनाव में खड़ा होना महज एक औपचारिकता नहीं है बल्कि वे व्यापारी हितों के लिए सदैव लड़ते रहेंगे।