Saturday, January 24, 2026
news update
State News

अब X (Twitter) पर होगी वीडियो और ऑडियो कॉलिंग… सबसे बड़ा फीचर ला रहे मस्क…

इम्पैक्ट डेस्क.

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter खरीदा है, तब से इसमें ढेरों बदलाव किए गए हैं। इसका नाम और पहचान बदल चुकी है और अब यह प्लेटफॉर्म X बन चुका है। मस्क ने घोषणा की है कि जल्द ही इसके यूजर्स को बिना फोन नंबर के एकदूसरे को कॉल करने का विकल्प मिलेगा। यह कॉलिंग फीचर यूजर्स को iOS, Android, Mac और Widnows सभी प्लेटफॉर्म्स पर दिया जाएगा। 

एलन मस्क ने X पर पोस्ट करते हुए बताया है कि जल्द ही इस प्लेटफॉर्म में वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर भी शामिल किया जा रहा है। यानी कि यूजर्स को एकदूसरे से जुड़ने के लिए उनके फोन नंबर नहीं सेव करने पड़ेंगे और केवल यूजरनेम के जरिए उनसे कॉल पर भी जुड़ा जा सकेगा। मेटा की ओनरशिप वाली ऐप्स में पहले ही यह फीचर मिल रहा है और यूजर्स इंस्टाग्राम, फेसबुक या वॉट्सऐप पर ऑडियो-वीडियो कॉल्स कर सकते हैं। 

X CEO ने भी दी थी इस फीचर की जानकारी
महीने की शुरुआत में X CEO लिंडा याकारिनो की ओर से भी CNBC को दिए इंटरव्यू में कन्फर्म किया गया था कि जल्द ही इस प्लेटफॉर्म में कॉलिंग का विकल्प यूजर्स को मिलेगा। X में डिजाइनर एंड्रिया कॉन्वे की ओर से नए वीडियो कॉलिंग ऑप्शन की कुछ फोटोज भी शेयर की गई हैं। नए विकल्प को X के DM मेन्यू का हिस्सा बनाया गया है और यह काफी हद तक इंस्टाग्राम फीचर से मिलता-जुलता है। 

प्रीमियम फीचर्स को पहले मिल सकता है फीचर
भले ही X में नया कॉलिंग फीचर शामिल किया जा रहा हो लेकिन कंपनी की कोशिश यूजर्स को स्पैम कॉल्स से सुरक्षा देने की होगी। ऐसे में संभव है कि कॉलिंग फीचर का फायदा शुरू में केवल X का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को दिया जाएगा। कंपनी के कई ऐसे फीचर्स हैं, जिन्हें केवल इसका सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। देखना होगा कि X का यह फीचर बाकी प्लेटफॉर्म्स से अलग कैसे होगा। 

error: Content is protected !!