Saturday, January 24, 2026
news update
Madhya Pradesh

अब सीधे विश्वविद्यालयों को मिलेगी विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति

आयुक्त श्री सुमन की अध्यक्षता में हुई पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक

भोपाल 
विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि अब सीधे उस विश्वविद्यालय या संस्थान के खाते में डाली जाएगी, जिसमें छात्र अध्ययनरत है। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त श्री सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी और छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति का लाभ समय पर मिल सकेगा।

छात्रों के हित में ये फैसला पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के आयुक्त श्री सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में लिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपन्न हुई बैठक में योजनाओं की प्रगति और लंबित मामलों की समीक्षा की गई। आयुक्त श्री सुमन ने छात्रवृत्ति से संबंधित लंबित प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चयनित नर्सिंग कॉलेजों में अध्ययनरत पात्र छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति मिले, इसके लिए विशेष ध्यान दिया जाए।

आयुक्त श्री सुमन ने सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों के निराकरण में विभाग की बेहतर स्थिति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने उच्च न्यायालय में लंबित अवमानना प्रकरणों में शीघ्र जवाब दावा प्रस्तुत कर विभाग का पक्ष मजबूती से रखने के निर्देश भी दिए। बैठक में संयुक्त संचालक श्री भूपेन्द्र कुमार गोयल, उप संचालक (वित्त) श्रीमती जयश्री राठौर और जिलों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!