Friday, January 23, 2026
news update
National News

अब मोबाईल पर कॉल लगाने में नहीं होगी देरी, Amitabh Bachchan की आवाज हटाई गई, लोगों को मिली राहत

नई दिल्ली 
साइबर ठगी को लेकर आगाह करती डायलर टोन जो हर फोन काल पर सुनाई दे रही थी बंद कर दी गई है। इंदौर से यह मांग उठी थी और एक ही दिन में दिल्ली में दूरसंचार मंत्रालय स्तर पर निर्णय ले लिया गया। इंदौर में योगाभ्यास में शामिल होने आए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री Jyotiraditya Scindia को इंदौर के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने ज्ञापन सौंपा था। एक दिन बाद दिल्ली में दूरसंचार मंत्रालय की बैठक में इस प्रस्ताव को रख दिया गया। मंगलवार से इस पर अमल भी हो गया।
 
साइबर ठगी के प्रति जागरुक करने का प्रयास
बीते कुछ महीनों से हर मोबाइल फोन कॉल मिलाने पर पहले साइबर ठगी से बचने का एक संदेश सुनाई देता इसके बाद फोन की घंटी बजती। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इंदौर आए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री से एयरपोर्ट पर स्वागत के दौरान ही भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता ने इस बारे में बात की। उन्होंने शिकायत की थी कि साइबर ठगी के प्रति जागरुक करने का सरकारी प्रयास सराहनीय है। हालांकि, इसके लिए डायलर टोन बजाने की बजाए अन्य माध्यम चुने जाने चाहिए।

एंबुलेंस को फोन लगाने में देरी
पूर्व विधायक गुप्ता ने मंत्री से कहा कि दो बार ऐसा हुआ कि किसी दुर्घटना के दौरान मैंने एंबुलेंस को फोन लगाने की कोशिश की तो डायलर टोन के कारण देरी लगी। समाज के वरिष्ठजन भी इससे परेशानी महसूस कर रहे हैं। इसके बाद मंत्री ने इस पर सहमति जताकर लिखित ज्ञापन पर तुरंत नोट भी लिख लिया था।

24 घंटे में अमल हुआ
मंगलवार से मोबाइल काल पर बीते दिनों से सुनाई दे रही डायलर टोन बंद भी हो गई। दरअसल, सोमवार को दिल्ली में आयोजित दूरसंचार मंत्रालय की बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया था कि डायलर टोन बंद की जाना चाहिए। इस पर सहमति दी गई और तुरंत इसे लागू करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए।

मंत्री ने फोन कर बताया- 'ज्ञापन देने के बाद सोमवार सुबह सिंधियाजी का फोन आया था। उन्होंने मुझे बताया कि दूरसंचार विभाग की बैठक में डायलर टोन बंद करने का निर्णय ले लिया गया है। इस पर शीघ्र अमल के लिए निर्देशित किया जा रहा है। मंगलवार से फोन पर यह संदेश सुनाई देना बंद हो गया। अब सीधे घंटी सुनाई दे रही है।' सुदर्शन गुप्ता, पूर्व विधायक इंदौर

error: Content is protected !!