Technology

अब Google Chrome में मिलेगा AI का मजा… ऐसे इस्तेमाल करें Microsoft का टूल…

इम्पैक्ट डेस्क.

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से इसके सर्च इंजन Bing में ढेरों जेनरेटिव आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताएं शामिल की गई थीं और अब इसका इस्तेमाल आसानी से गूगल क्रोम ब्राउजर में भी किया जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के नए Bing AI Chat के लिए कंपनी OpenAI के GPT-4 लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) की मदद लेती है और AI जेनरेटेड रिजल्ट्स यूजर्स को स्क्रीन पर दिखाए जाते हैं। 

माइक्रोसॉफ्ट टूल ऐक्सेस करने के लिए यूजर्स को अब तक माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर इस्तेमाल करना पड़ता था लेकिन अब इस अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। सॉफ्टवेयर कंपनी ने आखिरकार अपने Bing AI Chat का सपोर्ट इसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर टेस्ट करने के बाद गूगल क्रोम पर रोलआउट कर दिया है। कंपनी ने पिछले सप्ताह एक नोट रिलीज करते हुए इस बदलाव की जानकारी दी। 

माइक्रोसॉफ्ट ने रिलीज किया आधिकारिक नोट
कंपनी ने आधिकारिक नोट में लिखा, “Bing Chat और Bing Chat Enterprise को अब गूगल क्रोम डेस्कटॉप ब्राउजर का सपोर्ट लेटेस्ट स्टेबल चैनल अपडेट के जरिए विंडोज, Mac और लाइनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए दे दिया गया है। जल्द ही अन्य ब्राउजर्स और मोबाइल प्लेटफॉर्म्स के लिए भी क्रोम में इसका सपोर्ट यूजर्स को मिलने लगेगा।” यूजर्स को क्रोम में जाने के बाद यह AI टूल इस्तेमाल करने का मौका दिया जाएगा। 

पिछले महीने से ही चल रही थी इसकी टेस्टिंग
गूगल क्रोम यूजर्स ने पाया था कि पिछले महीने से ही Bing AI का सपोर्ट इस ब्राउजर के लिए टेस्ट किया जा रहा है लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की थी। तब कयास लग रहे थे कि ऐसा थर्ड-पार्टी ऐड ऑन्स के चलते संभव हो सका है। चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्टिंग के बाद अब कंपनी ने आधिकारिक रूप से AI टूल सभी के लिए रोलआउट कर दिया है और आप भी इस टूल का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। 

गूगल भी लाई है अपना जेनरेटिव AI चैटबॉट
ChatGPT की तर्ज पर गूगल ने भी इसका AI चैटबॉट Bard लॉन्च किया है, जिसे अब ग्लोबली रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, इसके लिए गूगल की ओर से कोई डेडिकेटेड ऐप नहीं लॉन्च की गई है। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि Bard बाकी AI टूल्स जितना दमदार नहीं है और उनके मुकाबले कई मायनों में कमजोर है। Bing AI Chat और ChatGPT इसके मुकाबले बेहतर बताए जा रहे हैं और इनका यूजरबेस भी तेजी से बढ़ा है।