अब सोलर होम लाईट से दूर हो रहा नक्सल प्रभावित इलाकों का अंधेरा……..गांवों में पहुंच रही के्डा की सौभाग्य योजना
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
जिले के ऐसे कई नक्सल पभावित गांव है जो आज भी अंधकार में जीवनयापन करने को मजबूर है। लेकिन अब वो दिन दूर नहीं जब इन ग्रामीणों का अंधेरा दूर होगा। क्योंकि शासन के के्रडा विभाग की सौभाग्य योजना अब नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंच रही है। और गांव-गांव में सोलर होम लाईट लगाया जा रहा है। ताकि उन गांवों में रोशनी पहुंच सके और ग्रामीणों का अंधकार दूर हो सके। जिले में 9 दुर्गम गांवों के 1352 घरों को सोलर लाईट से रोशन किया गया। ग्रामीणों को खुशी इस बात की थी कि वहां भी विकास की गति भले ही धीमी ही सही लेकिन पहुंची तो जरूर।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के जगरगुण्डा क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित गांवों के सैकड़ों घरों में सौभाग्य का उजाला पहुंचाकर ग्रामीणों के जीवन से अंधेरे को भय को दूर कर दिया गया है। अंधेरा लोगों को भयभीत करता है। शायद यही कारण है कि लोगों को भयभीत रखने के लिए जगरगुण्डा क्षेत्र के कई गांवों तक नक्सलियों ने उजाले को पहुंचने नहीं दिया। मानव स्वभाव से अंधेरे से दूर भागता है और उजाले के करीब जाता हैए मगर जगरगुण्डा क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीण नक्सलियों के भय से अपने घरों में बिजली की रोशनी को तरस गए थे। रोशनी का इंतजार कर रहे इन ग्रामीणों की मनोकामना तब जाकर पूरी हुईए जब क्रेडा द्वारा इन पहुंचविहीन गांवों में सोलर होम लाईट की सुविधा दी गई। सौभाग्य योजना के तहत पहुंचाई गई यह रोशनी इन ग्रामीणों के सौभाग्य के उदय के समान है। जगरगुण्डा के अंदरुनी क्षेत्रों में सड़कों के अभाव में पहाड़ों और नालों को पार करते हुए आवागमन करना कोई आसान कार्य नहीं हैए मगर जनता की जरुरतों को देखते हुए क्रेडा के लगातार इन क्षेत्रों में पहुंचकर घरों को रोशन कर रहे हैं और कई गांवों में लोगों ने पहली बार बिजली की रोशनी देखी है।
घने जंगलों और पहाड़ों के कारण जिन गांवों में परम्परागत बिजली पहुंचाने में बहुत अधिक कठिनाई आ रही हैए वहां क्रेडा द्वारा घरों को रोशन करने का कार्य किया जा रहा है। क्रेडा द्वारा पिछले दो माह में दुर्गम क्षेत्रों में बसे 9 गांव के 1352 घरों को सोलर लाईट से रोशन किया जा चुका है। जगरगुण्डा से लगभग 30 किलोमीटर दूर सिलगेर पंचायत के ग्राम दूरनदरभा में 150 बेदरे में 204 कोत्ताचेरु पंचायत के भण्डारपदर में 90 और चिंतागुफा के 132 सुरपुनगुड़ा पंचायत में 68 तोलनई में 36 एलमपल्ली ग्राम पंचायत के चिमलीलावा में 114 ओर तारलागुड़ा के 158 घरों में क्रेडा द्वारा रोशनी पहुंचाई गई। सिरसट्टी गांव से 25 किलोमीटर के पहाड़ी और जंगल भरे रास्ते से गुजरकर गोगुण्डा के लगभग 400 परिवारों के यहां सोलर होम लाईट स्थापित कर गांव को जगमग करने का कार्य क्रेडा विभाग द्वारा लाॅक डाउन के दौरान किया गया।
200 वाट का सोलर होम लाईट सिस्टम
इन घरों में 200 वाट का सोलर होम लाईट सिस्टम दिया जा रहा है। इसमें 5 एलईडी बल्ब 1 पंखा और मोबाईल चार्जिंग यूसीबी पोर्ट कनेक्शन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत वर्तमान में तुमालपाड़ छोटेकेड़वाड बड़ेकेड़वाड एटराजपाड़ दंतेशपुरम मैलासूर गच्चनपल्ली गोंदपल्ली बुर्कलंका में कार्य प्रगति पर है और बरसात के पहले कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। क्रेडा द्वारा लगाए गए इस सोलर होम लाईट सिस्टम का संधारण भी क्रेडा द्वारा किया जाएगा। क्षेत्र के लोगों की पेयजल की जरुरत को देखते हुए कामाराम राजपेंटा में सोलर पम्प भी स्थापित किया गया है।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि सुकमा जिले की जनता के लिए हमारे मंत्री कवासी लखमा हमेशा से लड़ते आ रहे है। अब सरकार में है इसलिए गावं-गांव में सोलर लाइट के तहत बिजली पहुंचाने का काम किया जा रहा है। आने वाले दिनों में पुरे जिले में बिजली पहुंचाने का काम किया जाऐंगा। इससे पहले भाजपा सरकार के समय बंद पड़ी स्कूलों को दुबारा खोला गया। अब वो दिन दूर नहीं जब हमारे जिले के हर गांव में मूलभूत सुविधाऐं होगी।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि जिले का हर एक गांव जहां बिजली नहीं ै वहां पर इस योजना के तहत सोलर लाईट लगाया जाऐं ताकि गांवों को रोशन किया जा सके। हमारा प्रयास है कि बहुत जल्द हर गांव तक इस योजना का पहुंचाया जा सके।