International

अब पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार कटोरा लेकर चीन की यात्रा पर जाएंगे

इस्लामाबाद
आईएमएफ से भीख मिलने के बाद अब पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार सोमवार को चीन की यात्रा पर जाएंगे। यहां उनकी चीनी विदेश मंत्री वांग यी से द्विपक्षीय वार्ता होगी। माना जा रहा है कि आईएमएफ के बाद अब पाकिस्तान चीन से भी भीख चाहता है।

पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी भी चीन पहुंचेंगे। वह 20 मई को चीन पहुंचने वाले हैं। जियो न्यूज के मुताबिक, यहां उनकी पाकिस्तान और चीन के विदेश मंत्रियों के साथ त्रिपक्षीय वार्ता होगी।

सीजफायर के बाद पहली विदेश यात्रा
इन तीनों देशों के बीच क्षेत्रीय ट्रेड को विस्तार देने, सुरक्षा सहयोग को बढ़ाने और हालिया भारत-पाक संघर्ष पर चर्चा होने की उम्मीद है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई को सीदफायर होने के बाद इशाक डार की यह पहली विदेश यात्रा है।

चीन ने सीजफायर का स्वागत करते हुए कहा था कि यह दोनों देशों के लिए हितकारी है और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अनुकूल है। बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह कर दिया था।