Saturday, January 24, 2026
news update
Sports

अब विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत दर्ज करना चाहते हैं नीरज

नई दिल्ली
भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का लक्ष्य अब 13 से 21 सितंबर के बीच जापान की राजधानी टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीत हासिल करना है। उसी को देखते हुए ही वह अभ्यास कर रहे है। दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज ने कहा है कि उनका प्रयास 90 मीटर थ्रो करने को लेकर है पर इसके लिए वह किसी प्रकार के दबाव में नहीं आना चाहते हैं। नीरज ने पिछले हफ्ते पेरिस डायमंड लीग में 88.16 मीटर की थ्रो के साथ जूलियन वेबर को हराकर जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि चेक गणराज्य के दिग्गज खिलाड़ी जान ज़ेलेज़नी के कोच बनने से उन्हें लाभ हुआ है। अब उन्हें अपनी कड़ी मेहनत से अच्छे परिणाम मिलने की उम्मीद है। 
इस भारतीय खिलाड़ी ने ने दोहा में सत्र के शुरूआती डायमंड लीग प्रतियोगिता में अपने करियर में पहली बार 90 मीटर की दूरी तक भाला फेंका था और वह अपनी प्रगति से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने नये कोच के साथ काम करके वाकई बहुत खुश हूं। तकनीक में थोड़ा और सुधार करने के बाद मैं इस साल पहले ही प्रयास में 90 मीटर फेंक चुका हूं। देखते हैं कि मैं अगली बार कब यह दूरी फिर से हासिल करूंगा पर मैं तैयार हूं। हाल ही में हमने चेक गणराज्य में अच्छा अभ्यास किया। इस खिलाड़ी ने कहा, ‘इस सत्र का मुख्य लक्ष्य निश्चित रूप से टोक्यो में होने वाली विश्व चैंपियनशिप है। 

 

error: Content is protected !!