कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए अब विधायक निधि का भी उपयोग…
- रायपुर, 30 मार्च 2020/
कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं राहत के लिए अब विधायक निधि से भी राशि खर्च की जा सकेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप इस महामारी की रोकथाम एवं इससे प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए विधायक निधि से आवश्यक उपकरण एवं अन्य सामग्री क्रय किए जाने का प्रावधान विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना (एम.एल.ए.-एल.ए.डी.एस) की मार्गदर्शिका के परिशिष्ट-एक में एक नवीन कंडिका जोड़कर कर दिया गया है।
योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के तहत मार्गदर्शिका के परिशिष्ट-एक की कंडिका ‘ह‘ के उपरांत कंडिका ‘क्ष‘ स्थापित की गई है। इस कंडिक ‘क्ष‘ के तहत नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम हेतु उपाय करने, उपकरण व अन्य सामग्री क्रय किया जाना जोड़ा गया है।