Madhya Pradesh

भोपाल में अब न्यायालयीन प्रकरणों में डॉक्टरों को कोर्ट तक नहीं जाना पड़ेगा

भोपाल

 भोपाल शहर में अब न्यायालयीन प्रकरणों में डॉक्टरों को कोर्ट तक नहीं जाना पड़ेगा। अब ऑनलाइन पेशी होगी और अपना पक्ष भी रख सकेंगे। भोपाल का जेपी अस्पताल प्रदेश का ऐसा पहला जिला अस्पताल होगा, जिसमें कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किया जा रहा है। विभाग के मुताबिक हाईकोर्ट ने निर्देश दिए थे कि हर जिला अस्पताल में कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किया जाए।

 जेपी में कॉन्फ्रेंस हॉल अधीक्षक के बगल वाले कमरे में बनाया जा रहा है। यह काम लगभग एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक विभाग प्रत्येक जिले से यह रिपोर्ट मंगा रहा है कि कितने जिलों में यह कार्य हुआ है और नहीं हुआ तो आखिर वजह क्या है।

इस बारे में डॉ. राकेश श्रीवास्तव, चिकित्सा अधीक्षक, जेपी अस्पताल का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर कॉन्फ्रेंस हॉल तैयार किया जा रहा है। इसके माध्यम से डॉक्टरों की पेशी होगी। इससे उनका समय बचेगा।

error: Content is protected !!