State News

अब X (Twitter) पर भी होगी ऑडियो और वीडियो कॉलिंग… मिलने लगा नया फीचर…

इंपैक्ट डेस्क.

अमेरिकी अरबपति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर चुनिंदा यूजर्स को वीडियो और वॉइस कॉलिंग का विकल्प मिलने लगा है। मस्क ने घोषणा की थी कि जल्द यह फीचर यूजर्स को मिलेगा और अब इसकी शुरुआत हो गई है। हालांकि अभी यह फीचर केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। 

एलन मस्क की कोशिश X को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाने की है, यानी इसपर एकसाथ ढेरों फीचर्स का फायदा मिलेगा। एक यूजर ने अपने X अकाउंट पर नए ऑडियो और वीडियो कॉलिंग फीचर को इनेबल करने का तरीका बताया है। इस पोस्ट को कोट करते हुए एलन मस्क ने लिखा है कि यह ‘X पर वीडियो और ऑडियो कॉलिंग फीचर का अर्ली वर्जन है।’ 
डायरेक्ट मेसेज सेक्शन का हिस्सा बना फीचर
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर जिन यूजर्स को नया फीचर मिलने लगा है, वे डायरेक्ट मेसेजेस सेक्शन में जाकर इसे इनेबल कर सकते हैं। यूजर्स को सेटिंग्स से Privacy & Safety सेक्शन और Direct Messages में जाने के बाद नया विकल्प दिखेगा। यहां ‘Enable Audio & Video Calling’ के सामने दिख रहा विकल्प इनेबल करना होगा। यूजर तय कर सकेंगे कि उन्हें कौन कॉल कर सकता है। 

अन्य कई फीचर्स भी X में शामिल किए गए
ट्विटर को X के तौर पर रीब्रैंड करने के बाद
एलन मस्क ने साफ कर दिया था कि वे इस प्लेटफॉर्म को एक सुपर-ऐप में बदलने वाले हैं और इसपर यूजर्स को ढेरों फीचर्स का फायदा मिलेगा। हाल ही में X में पेमेंट फीचर शामिल किया गया है और इसके अलावा यूजर्स को Linkedin की तर्ज पर इसमें जॉब सर्च करने का विकल्प भी दिया जा रहा है। 
बात नए कॉलिंग फीचर की करें तो मस्क ने अगस्त में ही इसके संकेत दिए थे। एलन मस्क ने बताया था कि ये फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को उनका फोन नंबर नहीं शेयर करना होगा और इन्हें ऐपल iOS, गूगल के Android मोबाइल OS के अलावा पर्सनल कंप्यूटर्स पर भी ऐक्सेस किया जा सकेगा।